Breaking News

ऐक्ट्रेस है ‘कहर’, अब मिल गया सबसे सबसे बड़ा ऑफर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 1st, Feb. 2021.Mon, 10:31 AM (IST) :  Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh, साउथ की मशहूर ऐक्‍ट्रेस निधि अग्रवाल का समय इन दिनों काफी अच्‍छा चल रहा है। 2019 में आई फिल्‍म iSmart Shankar की जबरदस्‍त सफलता के बाद अब उन्‍हें करियर की सबसे बड़ी फिल्‍म हाथ लगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, निधि को डायरेक्‍टर कृष की अपकमिंग फिल्‍म PSPK27 के लिए लीड ऐक्‍ट्रेस के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। खास बात यह है कि फिल्‍म में लीड ऐक्‍टर पवन कल्‍याण होंगे जिनकी साउथ इंडिया में जबरदस्‍त फैन फॉलोइंग है। बताया जा रहा है कि इस पीरियड ड्रामा पर हैदराबाद में काम भी शुरू हो गया है। यही नहीं, निधि बीते दिनों से शूट में हिस्‍सा भी ले रही हैं। कोविड के बाद हुए लॉकडाउन से पहले पवन ने इस प्रॉजेक्‍ट की करीब 15 दिन शूटिंग की थी। बता दें, इस बिग बजट फिल्‍म का म्‍यूजिक एमएम कीरवानी तैयार कर रहे हैं। फिल्‍म का कैमरा डिपार्टमेंट अक्‍लेम्‍ड सिनेमेटोग्राफर Gnana Shekar VS संभाल रहे हैं जबकि Sai Madhav Burra इसके डायलॉग्‍स लिख रहे हैं। राम-लक्ष्‍मण फिल्‍म के ऐक्‍शन सीक्‍वंसेस को कोरियोग्राफ करेंगे। वहीं, VFX का काम ‘एक्‍वामैन’, ‘वॉरक्राफ्ट’, ‘स्‍टार वॉर्स: एपिसोड 8- द फोर्स अवेकन्‍स’ फेम बेन लॉक देखेंगे। जानकारी के मुताबिक, इस फिल्‍म को Sye Raa Narasimha Reddy की स्‍केल पर बनाया जा रहा है। यह पैन इंडियन फिल्‍म होगी जो तमिल में भी रिलीज होगी। निधि अग्रवाल की पोंगल पर दो तमिल फिल्‍में ‘ईश्‍वरन’ और ‘भूमि’ रिलीज हुई थीं। दोनों ही फिल्‍मों को क्रिटिक्‍स और दर्शकों से पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिला था। आनेवाले समय में PSPK27 के अलावा निधि एक रोमांटिक एंटरटेनर में नजर आएंगी। इसमें वह अशोक गल्‍ला के साथ रोमांस करती दिखेंगी। इस फिल्‍म को श्रीराम आदित्‍य बना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...