Breaking News
Lt Gen Chandi Prasad Mohanty news by youngorganiser.com

उप थलसेना प्रमुख लद्दाख दौरे पर पहुंचे

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th May. 2021, Fri. 01: 48 AM (IST) : टीम डिजिटल: Team Work: Taru. R.Wangyal लद्दाख: उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती  केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पाकिस्तान, चीन से लगती सरहदों की रक्षा कर रहे सैनिकों का हौंसला बढ़ाने के लिए  वीरवार को तीन दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे। उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती अगले दो दिन लद्दाख के अग्रिम इलाकों का दौरा कर सेना की आपरेशनल तैयारियों का जायजा लेने के साथ फील्ड कमांडरों से सियाचिन ग्लेशियर व पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा की माैजूदा चुनौतियों व उनका सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी लेंगे। भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारी लगातार लद्दाख के दौरे कर दुर्गम हालात में देशसेवा कर रहे सेना के जवानों का मनोबल बढ़ा रहे हैं। ऐसे में उप थलेसना प्रमुख के दौरे से कुछ दिन पहले थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने ने भी गत माह लद्दाख का दौरान की चीन से लगते भारतीय इलाके में बुलंद हौंसले के साथ डयूटी कर रहे जवानों का हौंसला बढ़ाया था। भले ही पूर्वी लद्दाख में चीन की सेना के तेवर नरम हैं लेकिन भारतीय सेना के सर्तकता के स्तर में कोई बदलाव नही आया है। सेना के जवान इस समय चीन क्षेत्र में जारी गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं। ऐसे हालात में वीरवार को लेह पहुंचने पर उप थलसेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सी.पी. मोहंती  का सेना की चौदह कोर मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जीजीके मेनन ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उप थलसेना प्रमुख एयरपोर्ट से सीधे कोर मुख्यालय की ओर रवाना हो गए। कोर मुख्यालय में उन्होंने उत्तरी कमान के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक कर लद्दाख के मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य पर विचार विमर्श किया। कोर कमांडर ने उप थलसेना प्रमुख को क्षेत्र में सेना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जवानों को कोरोना से बचाने के साथ प्रशासन को सहयोग देने की दिशा में हो रहे कार्यों के बारे में भी बताया गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

9 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के लिए सुप्रीम गुहार, शीर्ष अदालत ने केंद्र को दिया 4 हफ्तों का समय

9 राज्यों में हिंदुओं को अल्पसंख्यक दर्जा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई एक हफ्ते के लिए टाली

….. याचिका में मांग है कि जिन 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हैं उन्हें राज्यवार ...