www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 17th, Jan. 2021.
Sun, 09:59 PM (IST) : Team Work: Kunwar & Pawan Vikas Sharma डोडा: डोडा जिले के गनौरी-तांटा गांव में रविवार को पहली बार बिजली के एक बल्ब की रोशनी दिखाई दी, जिससे ग्रामीणों के जीवन से दशकों का अंधकार समाप्त हो गया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के आदेश पर गांव का विद्युतीकरण कार्य किया गया था। स्थानीय लोगों के एक समूह ने अंतिम ‘‘एलजी मुलाकात’’ कार्यक्रम में उनके सामने मांग रखी थी। उपराज्यपाल ने डोडा जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर गांव का विद्युतीकरण सुनिश्चित करने को कहा था। जिला प्रशासन द्वारा सुदूर गांव को विद्युतीकृत करने का कार्य 15 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। उपराज्यपाल के निर्देशों पर जिला प्रशासन ने जम्मू विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (जेपीडीसीएल) के साथ समन्वय कर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीणों के साथ ऐतिहासिक क्षण का जश्न मनाने के लिए, जिला विकास आयुक्त (डीडीसी) सागर डी डोईफोड ने गांव का दौरा किया और औपचारिक रूप से इस गांव के विद्युतीकृत किये जाने की घोषणा की। डीडीसी ने ग्रामीणों को पहली बार बिजली आपूर्ति मिलने पर बधाई दी।