www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 9th Jul. 2021, Fri. 00: 16 AM (IST) : टीम डिजिटल: Taru. R.Wangyal जम्मू : उपराज्यपाल मनोज सिन्हाने आतंकियों और अलगाववादियों व राष्ट्रविरोधी तत्वों की कड़ी निगरानी और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया व कहा कि हालात तेजी से सुधर रहे हैं। पर्यटकों की आमद शुरु हो चुकी है। लोगों में आतंकियों का भय समाप्त हो चुका है। ऐसे हालात में आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्रयास कर सकते हैं, इसलिए उनके किसी भी मंसूबे को प्रो-एक्टिव एप्रोच के साथ नाकाम बनाए जाने की रणनीति के साथ काम किया जाना चाहिए। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वीरवार को एकीकृत मुख्यालय की बैठक में पूरे प्रदेश के आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का जायजा लिया। उन्होंने राष्ट्रविरोधी तत्वों के खिलाफ प्रो-एक्टिव एप्रोच से कार्रवाई के निर्देश देते घुसपैठरोधी तंत्र को पूरी तरह मजबूत बनाए रखने, नए आतंकियों की भर्ती पर पूरी तरह अंकुश लगाने और आम लोगों के जान माल व सम्मान के संरक्षण पर जोर दिया। उपराज्यपा ने ड्रोन हमलों की आशंका से निपटने की रणनीति की समीक्षा करते हुए उसे पूरी तरह कार्यान्वित करने को कहा। अलबत्ता, अधिकारिक तौर पर राजभवन या फिर प्रदेश जन संपर्क विभाग द्वारा इस बैठक के संदर्भ में कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सूत्रों ने बताया इस साल श्रीनगर में राजधानी के स्थानांतरित होने के बाद एकीकृत मुख्यालय की यह पहली बैठक थी। इसमें पुलिस महानिदेशक, एडीजी सीआइडी, आइजीपी कश्मीर रेंज, कोर कमांडर, एओसी एयरफोर्स, बीएसएफ व सीआरपीएफ समेत विभिन्न केंद्रीय अर्धसैनिकबलों के वरिष्ठ अधिकारियों, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के आलाधिकारियों के अलावा प्रदेश गृह सचिव ने भाग लिया। सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा आंतरिक और बाहरी सुरक्षा परिदृश्य पर विस्तार से चर्चा हुई। सभी संबधित अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकियों, उनकी गतिविधियों, आतंकियों की भर्ती के तौर तरीकों, इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा चलाए जा रहे दुष्प्रचार, सरहद पार आतंकी ढांचे और एलओसी व अंतररराष्ट्रीय सीमा क मौजूदा हालात पर अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र के आधार पर जानकारी दी। उन्होंने आतंकियां के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों और नए आतंकियों की भर्ती को रोकने की रणनीति पर भी विचार विमर्श किया। उन्होंने बताया कि बैठक में हाल ही में जम्मू मे हुए ड्रोन हमले से जु़ड़े विभिन्न बिंदुओं पर ही सबसे ज्यादा चर्चा हुई है। इस हमले की जांच की प्रगति से भी संबंधित अधिकारियों ने उपराज्यपाल को अवगत कराया। भविष्य में ऐसे हमलों को रोकने और सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर एंटी ड्रोन प्रणाली स्थापित करने की दिशा में जारी कार्रवाई का भी उपराज्यपाल ने जायजा लिया और कहा कि आम लोगों में किसी भी प्रकार की डर या असुरक्षा की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।