www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 09 May 2020.
Sat, 08:05 PM (IST) : Team Work: Pawan Vikas Sharma & Kuldeep Sharma
इंदौर : सूबे इंदौर के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने जम्मू-कश्मीर के 69 विद्यार्थियों को शुभेच्छाएं दीं और उन्हें गृहराज्य के लिये रवाना किया। कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में फंसे 69 छात्र अपने गृहराज्य जम्मू-कश्मीर के लिये शनिवार शाम रवाना हुए। उनकी घर वापसी की व्यवस्था मध्यप्रदेश सरकार ने विशेष बसों के जरिये किया। पहले डॉक्टरों द्वारा इन सभी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी। जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें दो बसों से पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमा पर स्थित लखनपुर चेक पोस्ट के लिये रवाना किया गया। कठुआ जिले की लखनपुर चेक पोस्ट को जम्मू-कश्मीर का प्रवेश द्वार कहा जाता है। घर लौट रहे विद्यार्थियों में शामिल फिरदौस अहमद जौहर इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में शोध छात्र हैं। घर वापसी पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा लॉकडाउन के कारण हम पिछले कई दिनों से इंदौर में फंसे थे। घर वापसी में मदद के लिये हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शुक्रगुजार हैं।