Breaking News
on-line-rajnath-jansamvad-jammu.jpg June 14, 2020 young organiser

इंतजार कीजिए Pok से उठेगी भारत के साथ आने की मांग: राजनाथ सिंह

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 14th June 2020.

 Sun, 04:22 PM (IST) : Team Work:: Siddharth & Kapish Sharma

जम्मू- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके पर भारत की धमक बढ़ रही है। पहले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक हुई फिर सेना ने घुसकर आतंकी चौकियां तबाह कर दीं। अब मौसम विभाग ने गिलगिट और मुजफ्फराबाद की जानकी देनी शुरू कर दी है। इन्हीं सब बातों के आधार पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चुनौती भरे अंदाज में कहा है कि इंतजार कीजिए, कुछ दिन में पीओके से ही भारत में शामिल होने की मांग उठेगी। बीजेपी के जम्मू जन संवाद के दौरान पीओके के बारे में राजनाथ सिंह ने कहा कुछ दिन इंतजार कीजिए पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं पाकिस्तान के कब्जे में नहीं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा। मोदी सरकार ने संसद में कहा था कि पीओके भारत का हिस्सा है। बढ़ गई है पाकिस्तान की शरारत’पीओके के बारे में और संकेत देते हुए राजनाथ सिंह ने कहा मौसम बदल चुका है और हमारे चैनल्स मुजफ्फराबाद-गिलगिट का तापमान, दर्जा हरारत बता रहे हैं। ये दर्जा हरारत बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है। इसलिए वे कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमादा हैं।’ हाल के दिनों पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन बढ़ गया है।हाल ही में आतंकियों के हाथ मारे गए सरपंच अजय पंडिता की हत्या की निंदा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा मैं सरपंच अजय पंडिता को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जोकि एक कायराना हमले में मारे गए। मैं बारामुला के मोहम्मद मकबूल शेरवानी को भी श्रद्धांजलि देता हूं जिन्होंने 1947 में घाटी में तिरंगा लहराया।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार को जोर देकर कहा कि अनुच्छेद-370 और संशोधित नागरिकता कानून सी.ए.ए कभी भी भाजपा के लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं रहे बल्कि यह देश की एकता और अखंडता से जुड़े हैं। तोमर ने कहा कि भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आज कश्मीर भारत के मानचित्र में शामिल है तो यह मुखर्जी की बलिदान की वजह से हुआ।’’ तोमर ने कहा कि मुखर्जी ‘एक देश, दो विधान, दो निशान और दो संविधान’ के खिलाफ थे।हरियाणा जन संवाद नाम से आयोजित एक डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, ‘‘ भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हम इस बात पर जोर देते रहे हैं कि चाहे अनुच्छेद-370, 35-ए हो, राम मंदिर का निर्माण हो, सीएए हो ये कभी हमारे लिए राजनीति या वोट का मुद्दा नहीं रहे है और न आज हैं। ’’ नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के मौके पर इस रैली का आयोजन किया गया था और तोमर ने दिल्ली से इसे संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता पूरी करने के लिए जो संभव था, वह किया। एक साथ तीन तलाक के मुद्दे पर तोमर ने कहा, ‘‘यह हमारे प्रधानमंत्री का सपना था कि लाखों मुस्लिम महिलाओं के साथ अन्याय को खत्म किया जाना चाहिए और अगर कानून भी बनाना पड़े तो बनाया जाए और यह हमने किया।’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें गांवों को आत्मनिर्भर बनाना होगा। तोमर ने नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार और मनोहर लाल खट्टर नीत हरियाणा सरकार द्वारा कृषि को लाभदायक बनाने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पाद व्यापार एवं वाणिज्य (प्रोत्साहन एवं सुविधा) अध्यादेश-2020 से किसान अधिसूचित एपीएमसी मंडियों के बाहर भी बिना किसी बाधा के अपने उत्पादों को बेच सकेंगे और इससे स्थानीय मंडियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंत्री ने कहा, ‘‘यह बदलाव केवल किसानों को यह फैसला करने की अनुमति देने के लिए किया गया है कि वे अपना उत्पाद मंडी के भीतर या बाहर बेचना चाहते हैं।’’ उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीद जारी रहेगी। मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कई साहसिक फैसले लिए जिससे देश को आगे बढ़ने और गरीबों की जिंदगी में बदलाव करने में मदद मिली। तोमर ने मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘‘ इस देश के लोगों ने दिखाया कि वे उस नेता का साथ देंगे जो साहसिक और ईमानदार फैसले लेता हो और जो अपने बारे में नहीं बल्कि देश एवं यहां के लोगों के बारे में सोचता हो।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई को महत्व दिया और उनकी सोच थी कि देश के सभी घरों में शौचालय होना चाहिए। हरियाणा भाजपा के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले एक साल में अनुच्छेद-370 को हटाने सहित कई साहसिक फैसले लिए हैं। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के बारे में उन्होंने कहा कि कोई सोच भी नहीं सकता था कि सरकार चीजों को नियंत्रण में लाने में सफल होगी और इस संकट का सामना करने के लिए स्वास्थ्य अवसंरचना का निर्माण करने में सक्षम होगी। पंचकूला से डिजिटल रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह समय मिलकर महामारी से लड़ने का है लेकिन उन्होंने हर चीज पर राजनीति करने के विकल्प को चुना। उन्होंने कहा, ‘‘संकट के इस समय उन्हें राजनीति नहीं करनी चाहिए… राज्य में कांग्रेस बंटी हुई है और पार्टी पर नियंत्रण स्थापित करने को लेकर नेताओं के बीच प्रतियोगिता है। मैं किसी नेता का नाम नहीं लूंगा लेकिन सभी उन्हें जानते हैं।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ अगर हम गत कुछ दिनों को छोड़ दें तो अन्य राज्यों की तुलना में हम बेहतर हैं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...