Breaking News

आसपास के ग्रामीणों को जल्द मिलेगी बन टोल प्लाजा के लिए मासिक पास की सुविधा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 8th May. 2021, Sat. 6:22 AM (IST) : Team Work:  Kuldeep & Sampada Kerni  कटड़ा – कटड़ा के साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की है कि एक बार फिर उनकी मासिक पास सुविधा बहाल हो गई है।  बीते दिनों होटल वा रेस्त्रां संघ के प्रधान राकेश वजीर, कटड़ा प्रेस क्लब के प्रधान अरुण शर्मा, राकेश शर्मा, सोहन कोहली, शुभम शर्मा, राकेश अरोड़ा, पार्षद रवि नाग आदि ने नवनियुक्त प्रोजेक्ट डायरेक्टर वाईपीएसी जाडो के साथ मुलाकात की और बन टोल प्लाजा के ठेकेदार द्वारा मनमर्जी पर विस्तार से बातचीत की और प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही कटड़ा व आसपास के ग्रामीणों के मासिक पास बनना शुरू हो जाएंगे। प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखा और हिदायत दी कि वह कटड़ा व आसपास के ग्रामीणों के जल्द से जल्द मासिक पास सुविधा बहाल करें और साथ ही किस कारण जनवरी माह से मासिक पास सुविधा बंद की गई है इसका भी कारण बताएं। संबंधित ठेकेदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। अब जल्द ही कटड़ा व आसपास के करीब 37 गांवों को यह सुविधा बहाल हो जाएगी। इन गांवों में पुराना दरूड़, कुन्न दारोड़ियाँ, लटोरी, धनोरी, आरली, हंसाली, आधार जीतो, घरन, आखली, भूटान, कोटली, बजाला, परथल, सरना, भागता, नलेया, सेरली, पडोह, पैंथल, धीरती, सूल, ककड़ीयाल, कंडियार आदि प्रमुख हैं। प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया वाईपीएस जाडो के साथ कटड़ा के विभिन्न संगठनों की सफल बातचीत के उपरांत एक बार फिर कटड़ा के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को मासिक पास सुविधा बन टोल प्लाजा पर जल्द उपलब्ध होगी। इसको लेकर प्रोजेक्ट डायरेक्टर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया वाईपीएसी जाडो ने संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखा है। कटड़ा के साथ ही आसपास के ग्रामीणों को वर्ष 2014 से बन टोल प्लाजा पर निरंतर मासिक पास की सुविधा मिल रही है परंतु बीते दो-तीन वर्षों से संबंधित ठेकेदार द्वारा बिना किसी कारण हर वर्ष कटड़ा व आसपास के ग्रामीणों की मासिक पास सुविधा बंद किए कर दी जाती है। जिसको लेकर कटड़ा के विभिन्न संगठन बीते दो-तीन वर्षों से निरंतर संघर्ष कर रहे है। जारी वर्ष में भी जनवरी माह में बिना किसी कारण संबंधित ठेकेदार द्वारा कटड़ा व आसपास के ग्रामीणों की मासिक पास सुविधा बंद कर दी गई। जम्मू की ओर आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना लगातार करना पड़ रहा है, क्योंकि ठेकेदारों द्वारा वाहन मालिकों से मनमाना किराया लगातार वसूला जा रहा है।होटल व रेस्त्रां संघ कटड़ा, नगरपालिका कटड़ा, प्रेस क्लब कटड़ा, पार्षद रवि नाग, सोनू ठाकुर आदि के साथ अन्य संगठनों के प्रतिनिधि लगातार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही एनएचआइए के अधिकारियों के साथ लगातार मुलाकात कर इस समस्या का निदान करने की अपील करते रहे, पर समस्या का निदान नहीं हो सका और लोग निरंतर संघर्ष करते रहे। आखिरकार बीते माह वाईपीएस जाडो की बतौर प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचआइए की नियुक्ति के साथ ही समस्या का समाधान हो गया। कटड़ा होटल व रेस्त्रां संघ के प्रधान राकेश वजीर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नगर पालिका कटड़ा प्रधान विमल इंदु, उप प्रधान अजय बडू, पार्षद रवि नाग, प्रेस क्लब कटड़ा प्रधान अरुण शर्मा, राकेश शर्मा, होटल व रेस्रा संघ चेयरमैन श्याम केसर,उपप्रधान वरिंदर केसर, सोनू ठाकुर, सोहन कोहली, शुभम शर्मा, राकेश अरोड़ा आदि के साथ ही अन्य विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों कि आखिरकार मेहनत रंग लाई और जल्द ही कटड़ा व आसपास के ग्रामीणों को मासिक पास सुविधा बहाल हो जाएगी। इसको लेकर प्रोजेक्ट ग्रेटर द्वारा संबंधित ठेकेदार को पत्र लिखा गया है। अब कटड़ा के साथ ही आसपास के ग्रामीण 285 रुपये का मासिक पास बन टोल प्लाजा पर जाकर बनवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

सरकार ने कोरोना की स्थिति का जायजा लेने के बाद 16 जिलों में छूट का दायरा बढ़ा जम्मू कश्मीर में सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई तक बंद

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 11th Jul. 2021, Sun. 2: 55  PM ...