www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th June 2020.
Wed, 10:52 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan Vikas Sharma
जम्मू – जम्मू-कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी बी.वी.आर सुब्रहमण्यम की अध्यक्षता में हुई प्रदेश स्तरीय बैंकर्स कमेटी की बैठक में उक्त मंजूरी दी गई। कोराेना महामारी के कारण नुकसान झेल रहे व्यापार व उद्योग को आर्थिक सहयोग देने के लिए शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत जम्मू कश्मीर बैंक ने प्रदेश के 24 हजार लाभार्थियों के लिए 914 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस योजना के तहत बैंक योग्य आवेदनकर्ताओं को क्रेडिट लिमिट का बीस फीसद अतिरिक्त ऋण दे रहा है। इससे प्रदेश के 3.20 लाख ग्राहकों को 2600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त ऋण मिल पाएगा।बैठक में बैंक के चेयरमैन आरके छिब्बर व वित्तीय आयुक्त डॉ. अरूण मेहता समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि यह योजना अक्टूबर 2020 को खत्म हो जाएगी लिहाजा बैंक अधिक से अधिक लोगों तक इसका फायदा पहुंचाए। बैठक में बताया गया कि केंद्र सरकार ने रेहड़ी-फड़ी वालों को जो दस हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की है वो योजना पहली जुलाई 2020 को लांच की जाएगी।