Breaking News
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी छाती में लगी है। हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया
इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली उसकी छाती में लगी है। हमले के बाद पूरे इलाके को घेर कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया

आतंकी हमला जवान घायल टी.आर.एफ आतंकी संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 6th Feb. 2021.Sat,11:15 PM (IST) : Team Work:  Imtiaz Choudhary & Pawan Vikas Sharma,श्रीनगर: शनिवार को श्रीनगर के छन्नपोरा में आतंंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर घात लगाकर हमला किया। इसमें एक सीआरपीएफ जवान घायल हो गया। हमले के बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे। अलबत्ता उन्हें पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया है। द रजिस्टेंस फाेर्स (टीआरएफ) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सीआरपीएफ की 29वीं वाहिनी के जवानाें का एक दल छन्नपोरा में गुलशन कॉलोनी से गुजर रहा था। वहीं सड़क पर एक जगह छिपे आतंकयों ने सीआरपीएफ के जवानों पर फायरिंग कर दी। इसमें एक जवान घायल हो गया। गाेलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे। सीआरपीएफ के जवानाें ने भी अपनी पोजीशन संभालते हुए आम लोगाें की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ संयम बरता। इसका फायदा आतंकियों ने लिया और वे भी वहां से निकल भागे। हमले की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों से भी सुरक्षाबलाें की टुकड़ियां माैके पर पहुंच गई। उन्हाेंने तुरंत पूरे इलाके को चारों तरफ से घेरते हुए तलाशी अभियान शुरु किया जो देर शाम गए तक जारी था। इस बीच, घायल जवान को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। गोली उसकी टांग में लगी है। डाक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है।                                 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

ड्रोन हमले से घबराने की जरूरत नहीं व परिसीमन आयोग अपना काम पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता से करेगा : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा: सिन्हा

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 2nd Jul. 2021, Fri. 00: 45  AM ...