www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020.
Fri, 04:47 PM (IST) : Team Work: Taru. R.Wangyal & Pawan vikas Sharma
श्रीनगर: पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि सरपंच अजय पंडिता के हत्यारों को चिन्हित किया जा चुका है। उनके ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। प्रदेश में सुधरते हालात को बिगाड़ने के लिए ही आतंकियों ने यह हत्या की है। पाक बड़ी संख्या में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए ही एलओसी पर जंगबंदी का लगातार उल्लंघन कर रहा है। सरहदों पर तैनात हमारे सुरक्षाबल मुस्तैद हैं। वह किसी भी साजिश को कामयाब नहीं होने देंगे। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि राष्ट्रविरोधी और जिहादी तत्वों के खिलाफ चल रहे अभियानों का असर अब सामने नजर आने लगा है। हालात पहले से बेहतर व सामान्य हैं। लोगों में सुरक्षा और विश्वास की भावना बड़ी है। हमें शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए आतंकियों व शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रखने हैं। उन्होंने यह बातें शोपियां व अनंतनाग में दौरे के दौरान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थानीय सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा बैठक में कही।पुलिस महानिदेशक चार दिनों से कश्मीर दौरे पर हैं। दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में तैनात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस महानिदेशक ने छह दिनों में हिज्ब व लश्कर के 14 आतंकियों को मार गिराने के लिए अधिकारियों व जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा इससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा और विश्वास पैदा हुआ है। उन्होंने कहाकि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों व अधिकारियों के लगातार प्रयासों व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयेाग से आतंकियों के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं। यहां पूरी तरह शांति, सुरक्षा और विश्वास का माहौल बहाल करना है। लोगों की जानमाल की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है और किसी को भी माहौल बिगाड़ने की इजाजत नही दी जानी चाहिए। पुलिस महानिदेशक ने बैठक में मौजूद अधिकारियां को नशा कारोबारियों के ख्लिाफ भी कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।