Breaking News

आठ विकेट से गेम चेंजर क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 3rd, Feb. 2021.Wed, 07:36 AM (IST) :  Team Work:  Taru. R.Wangyal  & Pawan Vikas, जम्मू-पंडित प्रेम नाथ डोगरा क्रिकेट क्लब को गेम चेंजर क्रिकेट क्लब ने आठ विकेट से मात देकर केसीएससी अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के अगले दौर में जगह बनाई।केसी स्पोटर्स क्लब के मैदान में आज खेले गए मुकाबले में पंडित प्रेम नाथ डोगरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 40 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 109 रन बनाए। नित्यम अबरोल ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। शौर्य शर्मा ने 19 रन और ध्रुव शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। गेम चेंजर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज सम्पर्क गुप्ता ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए। ध्रुव परमार और अभय टंडन भी तीन-तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहेजवाब में गेम चेंजर क्रिकेट क्लब की टीम ने जीत के लिए रखे गए निर्धारित विजय लक्ष्य को 13.5 ओवर में मात्र दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। कन्हैया वाधवन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 44 रन का योगदान दिया जबकि अक्षित गंदराल ने भी 33 रन का योगदान दिया। पंडित प्रेम नाथ डोगरा क्रिकेट क्लब की ओर से युवराज सैनी और गुरप्रीत भी एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे। मैच की समाप्ति पर सम्पर्क गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें इनाम में ट्राॅफी और गिफ्ट कूपन दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

आधिकारिक घोषणा UAE में होगा टी-20 वर्ल्ड कप

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 28th Jun. 2021, Mon. 04: 22  PM ...