www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 13th Feb. 2021.Sat, 2:04 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh, अर्शी खान ‘बिग बॉस 14’ से एविक्ट हो गई हैं। एविक्शन के बाद अर्शी ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत में बताया कि लोग उन्हें चालाक बुला रहे हैं पर वो वैसी रियल लाइफ में नहीं हैं। घर में थोड़ी सी हलचल मचाने के लिए उन्होंने थोड़ी चालाकी की जिसके लिए उन्हें कोई पछतावा नहीं है।
शो में जो भी किया शो को ऊपर लाने के लिए किया अर्शी ने कहा
अर्शी खान बताती हैं, “मैंने घर में कभी भी झूठ नहीं बोला है और न ही किसी के पीठ पीछे बातें की हैं। पता नहीं क्यों लोगों ने मुझे चालाक समझा और गलत ठहराया। मैं लोगों को कन्फ्यूज करके एक्टिव रखना चाहती थी, जिसमें कोई गलत बात नहीं थी। ये मेरा अपना गेम खेलने का तरीका था। जब मैं घर के अंदर गई थी तब वह बहुत ही बोरिंग था। कंटेस्टेंट्स के बीच कोई हलचल नहीं थी। बतौर चैलेंजर मेरा फर्ज था कि कैसे मैं इस बोरियत को दूर करूं। मेरी चालाकी ऑडियंस को मजेदार लगने लगी। मुझे अपने गेम खेलने के तरीके से कोई पछतावा नहीं है क्योंकि मैंने जो भी किया शो को ऊपर लाने के लिए किया।”
अर्शी ने कहा मेरा ऐजाज से बहुत अच्छा रिश्ता है
अर्शी की माने तो उनकी जगह देवोलीना या निक्की को घर के बाहर जाना चाहिए था। वे कहती हैं, “जिस तरह से देवोलीना और निक्की की घर में हरकते हैं, मुझे लगता है इन दोनों में से किसी एक को निकलना चाहिए था। हालांकि देवोलीना ऐजाज की जगह आईं हैं इसलिए मैं नहीं चाहती थी कि वो घर से बेघर हों। वो बाहर हुई तो ऐजाज भी बाहर हो जाएंगे, जो मैं बिलकुल नहीं चाहती हूं। मेरा ऐजाज से बहुत अच्छा रिश्ता है।” शो में 3 कंटेस्टेंट्स हैं इस सीजन के टाइटल के हकदार
शो के फिनाले में अब तकरीबन दो हफ्ते बाकी हैं। अर्शी की माने तो फिलहाल घर में 3 कंटेस्टेंट्स हैं जो इस सीजन का टाइटल के हकदार हैं। अर्शी कहती हैं, “मुझे अब तक रुबीना, अली और राहुल का गेम बहुत पसंद आया है और मैं चाहती हूं कि ये टॉप 3 के लिस्ट में शामिल हों। शुरुआती में रुबीना मुझे बहुत ही घमंडी लगती थीं। लेकिन वक्त के साथ उन्हें लेकर मेरा नजरिया बदल गया। राहुल बहुत ही इंटेलिजेंट हैं और वहीं अली का तो दिल बच्चों जैसा है। वे दोनों गेम बहुत ही ईमानदारी से खेल रहे हैं। इन्हीं तीनों में से एक को मैं विजेता के रूप में देखना चाहती हूं।”
विकास के साथ कभी काम नहीं करना चाहती हैं अर्शी
बिग बॉस की पूरी जर्नी में घर के हर सदस्य के साथ अर्शी की कभी बनती तो कभी बिगड़ती थी। हालांकि एक ऐसा सदस्य था जिनकी अर्शी की कभी नहीं बनी और वो थे विकास गुप्ता। विकास के बारे में अर्शी कुछ बोलना भी पसंद नहीं करती हैं। अर्शी ने कहा, “मैंने तय कर लिया है कि मुझसे जब भी विकास के बारे में पूछा जाएगा तो मेरा एक ही जवाब होगा- नो कमेंट्स। मैं उनके साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं रखना चाहती हूं और मैं उनके साथ आगे चलकर कोई काम भी नहीं करुंगी।”