www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th June 2020.
Fri, 12:07 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar & Gurmeet Singh
यह सीरीज अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और मयंक शर्मा द्वारा निर्देशित है। शो को भवानी अय्यर, विक्रम तुली, अरशद सैयद और मयंक शर्मा ने लिखा है। अमेजन प्राइम वीडियो ने घोषणा कर दी है कि अमेजन ओरिजिनल सीरीज ‘ब्रीद’ का बहुप्रतीक्षित नया सीजन 10 जुलाई 2020 में रिलीज किया जाएगा। साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर ‘ब्रीद: इन द शैडोज़’ अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा रचित और निर्मित है और इस सीरीज के साथ बॉलीवुड सुपरस्टार अभिषेक बच्चन अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है। वही, अभिनेता अमित साध एक बार फिर अपनी पुरस्कार विजेता भूमिका सीनियर इंस्पेक्टर कबीर सावंत को दोहराते हुए नजर आएंगे। इसके साथ ही साउथ की टैलेंटेड एक्ट्रेस निथ्या मेनन अपना डिजिटल डेब्यू कर रहीं है। सैयामी खेर भी एक प्रमुख किरदार के साथ कलाकारों की इस टोली में शामिल हो हैं।अभिषेक ने सीरीज का पहला पोस्टर शेयर किया है। बता दें कि यह सीरीज दुनिया भर के 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से अमेजन प्राइम वीडियो पर लॉन्च होगी। निर्देशक मयंक शर्मा का कहना है, ‘हम प्राइम मेंबर्स के लिए ब्रीद का एक नया सीजन लाकर खुश हैं जबकि शो में प्रत्येक किरदार की अपनी एक कहानी है, लेकिन दर्शक इस बात को महसूस करेंगे कि ये कहानी कितनी दिलचस्प रूप से अंतःसंबंधी है। इस नए चैप्टर के साथ मैं प्राइम सदस्यों को भावनाओं और रोमांच के एक नए रोलर-कोस्टर सफर पर ले जाने के लिए उत्साहित हूं।’