Jammu(Tawi) 180001(J&K Union Territory)
Updated, 12 Apr 2020 ( Sun, 4:09 PM (IST) Kuldeep Sharma & Pawan Vikas Sharma )
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आई.सी.एम.आर की रिपोर्ट के मुताबित 4.3 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, अभी तक 1 लाख 86 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं, हमारा फोकस ज्यादा से ज्यादा जांच पर है। रोजाना 15 हजार से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं। अस्पतालों में आइसोलेशन बेड बढ़ाए जा रहे हैं । करीब 601 अस्पताल में एक लाख से अधिक बेड इंतजाम हैं। कोरोना से निपटने के लिए हमारी तैयारी मजबूत है। गृह मंत्री की संयुक्त सचिव पुण्य सलीला श्रीवास्तव ने बताया कि गृह मंत्रालय ने आज राज्यों और केंद्र सरकारों को स्पष्ट किया है कि इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट कार्गो की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। चाहे आवश्यक वस्तु या किसी भी तरह का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो।भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगभग 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 272 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकारी के साथ-साथ निजी क्षेत्र के लोग भी हमारी मदद कर रहे हैं। मैक्स अस्पताल ने अपने दो अस्पताल को डेडिकेटेड अस्पताल में बदल दिया है। मिलिटरी भी इस बारे में भरसक मदद कर रही है। यह एक ऐसी समस्या है जिससे देश ही नहीं पूरी दुनिया भी जूझ रही है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हम इससे लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। देश की आम जनता भी इस जंग में हमारे साथ मिलकर लड़ रही है।