Breaking News
वाणी कपूर अगली फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगी जो कि 1800 के दशक को लेकर बनी है: YOUNG ORGANISER

अपना पसंदीदा किरदार चुनना अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए मुश्किल

www.youngorganiser.com

Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 5th June 2020.

 Fri, 07:07 AM (IST) : Team Work:  Arun Gavaskar & Gurmeet Singh

नई दिल्ली। वाणी कपूर अगली फिल्म शमशेरा में दिखाई देंगी जो कि 1800 के दशक को लेकर बनी है। यह फिल्म अग्निपथ निर्माता करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित है। यह एक डकैत जनजाति के बारे में है जो अपने अधिकारों के लिए लड़ती है और देश की आजादी के लिए भी अंग्रेजों के खिलाफ है। इसमें वह संजय दत्त और रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगी। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होने वाली है। शुद्ध देसी रोमांस बेफिक्रे और वॉर में से अपना पसंदीदा किरदार चुनना अभिनेत्री वाणी कपूर के लिए मुश्किल है। वाणी ने 2013 में फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था जिसमें उन्होंने तारा नाम की एक छोटी लड़की की भूमिका निभाई। वहीं बेफिक्रे में उन्होंने रणवीर सिंह के अपोजिट पर्शियन लड़की शायरा का रोल निभाया। एक्शन से भरपूर फिल्म वॉर में वह चोट खाई महिला नैना थीं। जब आप उनसे पूछते हैं कि इन सभी में से कौन सा किरदार उनका पसंदीदा है तो वाणी चुटकी लेते हुए एक कूटनीतिक जबाव देती हैं। वाणी ने आई.ए.एन.एस को बताया ये ऐसे किरदार हैं जिनमें मैंने अपना समय ऊर्जा और बहुत सारी मेहनत लगाई है। उन्होंने आगे कहा वे मेरे प्यार के परिश्रम हैं और अपने सभी शिशुओं में से एक को चुनना बहुत कठिन होगा। मैंने इन सभी पात्रों को व्यक्तिगत रूप से प्यार किया है और मेरी मेहनत और प्रयास दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...