www.youngorganiser.com Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 26th Jun. 2021, Sat. 5: 57 PM (IST) : टीम डिजिटल: ,Siddharth & Kapish नई दिल्ली। नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ड्रग्स अपने साथ अंधेरा, विनाश और तबाही लाता है और हमें जीवन बचाना चाहिए और ड्रग मुक्त भारत के सपने को साकार करना चाहिए। अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “आज, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर, मैं उन सभी लोगों की सराहना करता हूं जो हमारे समाज से ड्रग्स के खतरे को खत्म करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं। ऐसा हर प्रयास महत्वपूर्ण है। आखिर नशीले पदार्थ अपने साथ अंधकार, विनाश और तबाही लाते हैं। आइए हम हैशटैग ‘शेयर फेक्ट्स ऑन ड्रग्स’ के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं और ड्रग्स मुक्त भारत के अपने ²ष्टिकोण को साकार करते हैं। याद रखें – लत न तो कूल है और न ही कोई स्टाइल स्टेटमेंट। एक पुराने मन की बात एपिसोड को साझा कर रहा हूं जिसमें ड्रग्स के खतरे पर काबू पाने के कई पहलू शामिल थे। जहां एनसीबी जैसी सरकारी एजेंसियां देश में ड्रग रैकेट का पता लगाने और उसे रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं, वहीं एजेंसी ने गुरुवार को एक अंतर्राष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया, जिसमें पाकिस्तान के लाहौर स्थित एक ऑपरेटिव से जुड़े एक वांछित ड्रग तस्कर को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा से 56 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से शनिवार को अन्तरराष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार में पूर्व सांसद एवं नशामुक्ति के क्षेत्र में ख्यातनाम समाजसेवी नारायणसिंह माणेकलाव,विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालक,विषय विशेषज्ञ ,जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर शासन सचिव डॉ.समित शर्मा ने नशे को समाज के लिए रावण जैसी बुराई बताते हुए इसके उन्मूलन के लिए सामाजिक और नैतिक बल से लड़ने की आवश्यकता बताई। उन्होंने सभी को नशे से दूर रहने और इस दिशा में कार्य करने हेतु शपथ भी दिलाई। निदेशक ओ.पी.बुनकर ने युवाओं के नशे की चपेट में आने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए अभिभावकों और समाज को इसके प्रति सजग रहने पर जोर दिया।उन्होंने घर से दूर रहकर पढ़ने वाले बच्चों के व्यवहार पर माता-पिता द्वारा सतत् निगरानी की आवश्यकता बताई। नारायणसिंह माणेकलाव,हरीश भूटानी और डॉ.नितिन ने इस सम्बंध में अपने अनुभव और सुझाव बांटे। कार्यक्रम का प्रारम्भ करते हुए अतिरिक्त निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री सुवालाल पहाड़िया ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से राज्य में नशे की स्थिति और नशामुक्ति गतिविधियों की जानकारी दी। नशामुक्ति दिवस पर जिलों में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गये।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें। हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करें Or. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।