Breaking News
vaccine Image Source Instagram News by youngorganiser.com

अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी तथा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ खुराक मौजूद: केंद्र

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 23th May. 2021, Sun. 11: 15PM (IST) : टीम डिजिटल: Sandeep Agerwal नई दिल्ली :  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने  कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी कोविड-19 टीके की 1.6 करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं तथा अगले तीन दिन में 2.67 लाख खुराक और मुहैया कराई जाएंगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को टीके की 21 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। बयान में कहा गया 21 मई 2021 तक औसत के आधार पर की गई गणना के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक 19,73,61,311 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें बर्बाद हुई खुराक भी शामिल हैं। मंत्रालय ने कहा 1.60 करोड़ से अधिक खुराकें (1,60,13,409) अब भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। बयान में कहा गया कि 2,67,110 खुराकें आपूर्ति करने की प्रक्रिया में हैं और तीन दिन के भीतर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया करा दी जाएगी।  भारत में जारी टीकाकरण कार्यक्रम के साप्ताहिक आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. 15 से 21 मई के बीच 93 लाख डोज दिए गए हैं. मार्च की शुरुआत के बाद यह पहली बार है जब साप्ताहिक टीकाकरण 1 करोड़ के नीचे रहा. खास बात ये है कि देश के कई हिस्सों में वैक्सीन सप्लाई (Vaccine Supply) में कमी की खबरें आ रही हैं. वहीं, 1 मई के बाद 18-44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाने के फैसले के बाद टीके की मांग में तेजी भी आई हैं।   Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।   हर पल अपडेट रहने के लिए YO APP डाउनलोड करेंOr. www.youngorganiser.com। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

कश्मीर के सिख प्रतिनिधियों ने अमित शाह से भेंट की

* * *  www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 4th Jul. 2021, Sun. ...