www.youngorganiser.com
Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 08 May 2020.
Fri, 5:10 PM (IST) : Team Work: Arun Gavaskar, Siddharth, Kapish & Sampada Kerni
मुंबई : सावरेन स्वर्ण बांड सरकारी योजना 2020-21 की दूसरी श्रृंखला 11 मई 2020 से खुलकर 15 मई 2020 तक अभिदान के लिये खुली रहेगी। पहली श्रृंखला जारी करते समय स्वर्ण बांड का निर्गम मूल्य 4,639 रुपये प्रति ग्राम था। रिजर्व बैंक ने पिछले महीने कहा था कि सरकार 20 अप्रैल से सितंबर तक, छह चरणों में सावरेन स्वर्ण बांड जारी करेगी। भारत सरकार की ओर से ये बांड रिजर्व बैंक जारी करेगा। भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने वाले और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वाले निवेशकों को निर्गम मूल्य में 50 रुपये ग्राम प्रति ग्राम की छूट देने का निर्णय लिया है। ऐसे निवेशकों के लिये स्वर्ण बांड की कीमत 4,540 रुपये प्रति ग्राम होगी। सरकारी स्वर्ण बांड की अगली किस्त के लिये निर्गम मूल्य 4,590 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी।