Breaking News
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के मेकर्स का मन
अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' के मेकर्स का मन

अक्षय कुमार की फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के मेकर्स का मन

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 12th Feb. 2021.Fri,11:55 AM (IST) : ( AGENCY ) बदला, अब उत्तर प्रदेश में नहीं होगी शूटिंगअक्षय कुमार कोरोना के बाद काम पर वापसी कर चुके हैं। उनकी ऐक्शन-कॉमिडी ‘बच्चन पांडे’ कुछ वक्त से सुर्खियों में है। फिल्म की शूटिंग जनवरी से जैसलमेर मे चल रही है। मेकर्स इस शहर से इतने प्रभावित हो गए कि उन्होंने अपने शूटिंग शेड्यूल में बदलाव कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बैकड्रॉप उत्तर प्रदेश का है लेकिन मेकर्स इसकी शूटिंग जैसलमेर में ही करना चाहते हैं। खबरों को मुताबिक, जयपुर सिटी को उत्तर प्रदेश की तरह दिखाया जाएगा। फिल्म की शूटिंग साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। 26 जनवरी 2022 के आसपास इसके रिलीज होने की उम्मीद है। फिल्म को फरहद सामजी डायरेक्शन दे रहे हैं। अक्षय कुमार इसमें गैंगस्टर के रोल में नजर आएंगे जो कि ऐक्टर बनना चाहता है। वहीं कृति सैनन जर्नलिस्ट के रोल में होंगी जो कि डायरेक्टर बनना चाहती हैं। मूवी में जैकलीन फर्नांडिस और अरशद वारसी भी हैं। राजस्थान की स्वर्णनगरी में इन दिनों चल रही फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग मुसीबतों में घिर गई है। दरअसल यहां भास्कर मोहल्ला के आदित्य शर्मा ने अधिवक्ता कंवराजसिंह राठौड़ के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया है। इस इस्तगासा में फिल्म यूनिट पर कोरोना संक्रमण फैलाने व सरकारी गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर आरोप लगाया जा रहा है। न्यायालय में पेश किए गए इस्तगासे में धारा 268, 269, 270 व 283 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की अपील की गई है। इस्तगासे में आदित्य शर्मा ने अक्षय कुमार, कीर्ति सेनन, विक्रांत टंडन, साजिद नाडियाडवाला,अरशद वारसी व जैकलीन फर्नांडीस पर कोरोना नियमों की अवहेलना के आरोप लगाए है। इस्तगासे में बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान करीब 100 व्यक्ति फिल्म यूनिट व करीब 200 अन्य लोग भीड़ के रूप में इकट्ठे हो रहे है। इस दौरान सरकार की ओर से जारी कोरोना गाइड लाइन का जमकर मखौल उड़ाया जा रहा है। इस्तगासे में फिल्म निर्माण में जैसलमेर के पर्यटन को नुकसान होने का आरोप लगाया गया है। इस्तगासे में बताया कि जैसलमेर की पहचान यहां का किला, हवेलियां और स्थानीय बनावट है। जबकि फिल्मांकन में ऐतिहासिक खूबसूरत शहर को उत्तरप्रदेश का शहर बताकर प्रचारित किया जा रहा है। इससे जैसलमेर के पर्यटन को नुकसान पहुंचेगा। फिलहाल अब देखना यह होगा कि इस मामले के बाद बच्चन पांडे की आगामी दिनों में कितनी बढ़ेंगी, फिलहाल यह न्यायालय के रुख के बाद ही तय हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

x

Check Also

मैंने 17 साल की उम्र में डेटिंग ऐप्स के बारे में सुना था :शनाया कपूर

www.youngorganiser.com    Jammu (Tawi) 180001 (J&K Union Territory) Updated, 29th Jun. 2021, Tue. 5: 55  PM ...